विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

गरीबों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है नोटबंदी : केरल के मुख्यमंत्री विजयन

गरीबों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है नोटबंदी : केरल के मुख्यमंत्री विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन (फाइल फोटो)
भोपाल: नोटबंदी को गरीबों पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि यह देश में लगे आपातकाल से भी अधिक घातक है और इसने अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है.

भोपाल में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में गरीबों पर इतना बड़ा हमला नहीं देखा है, जितना बड़ा अभी नोटबंदी के रूप में हुआ है. कहने को यह कालेधन के खिलाफ हमला है, लेकिन यह हमला गरीबों के खिलाफ है.'

उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के दर्द को हमने और आपने महसूस किया है. यह आपातकाल से अधिक घातक है और इसने अमीरों और गरीबों के बीच के अंतर को और अधिक बढ़ा दिया है.'

विजयन ने आरोप लगाया, 'नोटबंदी का दुष्परिणाम औरतें विशेषकर गरीब औरतें ही झेल रही हैं. महिलाओं को मजबूरन बैंकों की कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. इससे मरने वालों में सबसे पहली पीड़ित भी एक महिला ही थी.' उन्होंने कहा कि लोगों को इसे चुप रहकर बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. पूंजीवाद के खिलाफ हमारे संघर्ष को आगे बढ़ाने का यह मौका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com