विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

दिल्ली का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक होगा, केजरीवाल सरकार ने LG को भेजी फाइल

दिल्ली का बजट मार्च के तीसरे या फिर चौथे हफ्ते में पेश किया जाता है लेकिन इस साल दिल्ली का बजट फरवरी के तीसरे हफ्ते में पेश किया जा रहा है.

दिल्ली का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक होगा, केजरीवाल सरकार ने LG को भेजी फाइल
केजरीवाल सरकार फरवरी में बजट पेश करेगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली का 2024-25 का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू होगा और 20 तक चलेगा. यह केजरीवाल सरकार का 10वां बजट होगा. इसे वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी. वित्त मंत्री के रूप में आतिशी पहली बार बजट पेश करेंगी. इसके लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने फाइल एलजी को भेज दी है. 

आमतौर पर दिल्ली का बजट (Delhi Budget) मार्च के तीसरे या फिर चौथे हफ्ते में पेश किया जाता है लेकिन इस साल दिल्ली का बजट फरवरी के तीसरे हफ्ते में पेश किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली का बजट एक महीना जल्दी पेश करने के पीछे कई कारण हैं. 

2023-24 का बजट पेश करते वक्त हुआ था विवाद

हालांकि, यहां आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने 2023-24 के लिए दिल्ली का जो बजट पेश किया था उसके पीछे एक बहुत बड़ा विवाद हो गया था. ऐसा किसी राज्य सरकरा के बजट के दौरान कभी नहीं हुआ. दरअसल, केजरीवाल सरकार को 21 मार्च 2023 को बजट पेश करना था लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि अधिकारियों के रवैये के चलते केंद्र सरकार से बजट मंजूरी में देरी हुई थी और इस वजह से बजट को 21 की जगह 22 मार्च को पेश किया गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली : फरवरी में केजरीवाल सरकार अपना 10वां बजट पेश करेगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com