विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2023

दिल्ली : कहासुनी पर तीन दोस्तों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के मजबूर नगर कैंप में शुक्रवार को दोस्तों से झगड़े के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई.

दिल्ली : कहासुनी पर तीन दोस्तों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या
कहासुनी पर तीन दोस्तों ने चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के मजबूर नगर कैंप में शुक्रवार को दोस्तों से झगड़े के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तारावटी अस्पताल (Taravati Hospital) के पास मंडावली हाई निवासी टीटू के रूप में हुई है, जो पहले हत्या और लूट के मामलों में शामिल था.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ''टीटू का श्रीराम चौक के पास मजबूर नगर कैंप के पीछे पार्क में अपने तीन दोस्तों के साथ कथित तौर पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने उसे चाकू मार दिया और फरार हो गए.आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.


मौके पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एलबीएस अस्पताल की तरफ से कॉल आया था. दोपहर में सूचना मिली कि तारा वटी अस्पताल के पास मंडावली हाई निवासी टीटू कुमार को झगड़े.के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस टीम श्रीराम चौक के पास मजबूर नगर कैंप के पीछे पार्क पहुंची. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जिसने घटनास्थल का मुआयना किया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: