
शनिवार देर रात राजधानी दिल्ली और एनसीआर पर मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि हर ओर अफरा-तफरी मच गई. आसमान से गड़गड़ाहट के साथ पानी बरस पड़ा और ज़मीन पर तेज़ तूफानी हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया. दिल्लीवालों को जिस राहत की आस थी, वो बारिश राहत कम और आफत ज्यादा बनकर आई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट जारी किया था और वो चेतावनी सही साबित हुई.
जलभराव बना शहर की रफ्तार का दुश्मन
तेज़ बारिश से राजधानी के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए. दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस और हुमायूं रोड जैसे स्थान जलमग्न हो गए. मिंटो ब्रिज के नीचे तो पानी में आधी डूबी कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. कई जगहों पर ट्रैफिक घंटों तक जाम रहा, जिससे ऑफिस और हवाई यात्रा करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2025
एयरपोर्ट भी आया चपेट में, उड़ानों में देरी
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौसम का सबसे बड़ा असर देखने को मिला. कई फ्लाइट्स को या तो डिले किया गया या डायवर्ट करना पड़ा. इंडिगो, विस्तारा और अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति चेक करके ही एयरपोर्ट पहुंचे. घने बादल, तेज़ हवाएं और सीमित विजिबिलिटी के चलते टेकऑफ और लैंडिंग दोनों प्रभावित हुए हैं.
Passenger Advisory issued at 06:50 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/rJ7OPJgqr8
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 25, 2025
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. एक्स पर सुबह 3.59 बजे पोस्ट में इंडिगो ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ है. एयरलाइन ने कहा, "हालांकि मौसम धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ बनी हुई है. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि परिस्थितियों के अनुसार उड़ानों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है." सुबह 5.54 बजे एक अन्य पोस्ट में कहा कि दिल्ली में आसमान साफ होने के कारण उड़ानों का परिचालन सामान्य हो गया है.
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ को रद्द कर दिया गया. औसतन उड़ानों में 30 मिनट से अधिक की देरी हुई.
दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार न सिर्फ दिल्ली एनसीआर में बल्कि देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई है. दिल्ली के अलावा, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के राज्य, लद्दाख में भी बारिश हुई है.

आईएमडी ने पहले ही जारी किया था अर्लट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी.
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2025
जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
तेज़ बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मिंटो ब्रिज, हुमायूं रोड, शास्त्री भवन और वसंत कुंज जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई आई. मिंटो ब्रिज पर एक कार के पानी में डूबी होने की भी जानकारी सामने आई है.
#WATCH | Delhi: Traffic congestion and slow vehicular movement witnessed at Dhaula Kuan following heavy rainfall pic.twitter.com/i8MTJC1Bcf
— ANI (@ANI) May 25, 2025
ये भी पढ़ें-:
दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश के बाद ऐसा है नजारा, थमी वाहनों की रफ्तार, कई जगह घुटनों तक पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं