Delhi Weather News : दिल्ली में बुधवार की सुबह को ओले पड़े हैं. दिल्ली-NCR में सुबह 7 बजे के आसपास बारिश शुरू हुई, जिसके थोड़ी देर बाद ओलावृष्टि होने लगी. बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से यहां पर तापमान में और गिरावट आ गई है. बता दें कि राजधानी में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि बुधवार को पूरे दिन बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.
बुधवार की सुबह साउथ दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है
#WATCH Parts of #Delhi witnesses spells of rain and hailstorm; visuals from south Delhi pic.twitter.com/MFdUjBXlOs
— ANI (@ANI) January 6, 2021
बहुत से लोगों ने ट्विटर पर ओले गिरने के दौरान के वीडियो शेयर किए.
#DelhiRains #hailstorm in #Delhi early morning.#GoodMorning pic.twitter.com/LoXkqqOURz
— Gaurav (@social_insaaan) January 6, 2021
मंगलवार को सफदरजंग ऑब्ज़र्वटोरी ने शाम 5.30 बजे तक दिल्ली में कुल 1.3 mm बारिश रिकॉर्ड किया. वहीं, पालम में 5.3 mm, लोधी रोड में 0.4 mm और रिज में 4.8 mm बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां पर न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया था.
(ANI से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं