विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2020

सोनिया गांधी ने दिल्ली में CAA के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की, कहा- 'धर्म के आधार पर देश को बांटने की मंशा रखने वाले...'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और धर्म के आधार पर देश को बांटने की 'बुरी मंशा' रखने वाली ताकतों को हराने की सोमवार को अपील की.

सोनिया गांधी ने दिल्ली में CAA के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की, कहा- 'धर्म के आधार पर देश को बांटने की मंशा रखने वाले...'
सोनिया गांधी ने नागरिकता कानून के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ-साथ करीब 50 पुलिसवालों के घायल होने की भी खबरें हैं. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 10 जगहों पर पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और धर्म के आधार पर देश को बांटने की 'बुरी मंशा' रखने वाली ताकतों को हराने की सोमवार को अपील की. उन्होंने हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति एकजुटता जताई. कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, 'महात्मा गांधी की धरती पर हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती और न ही देश में ऐसी ताकतों के लिए कोई जगह हो सकती है जो लोगों पर अपनी साम्प्रदायिक और विभाजनकारी विचारधारा थोपना चाहती हैं.' 
 


इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे उकसावे में नहीं आएं और संयम, करुणा और समझ दिखाएं.'

केजरीवाल ने अमित शाह से की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं. मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं. किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.'

VIDEO: दिल्‍ली : CAA को लेकर हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com