दिल्ली हिंसा के आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दो और चार्जशीट दायर होंगी. पहली चार्जशीट खजूरी खास थाने में दर्ज दंगे के मामले में होगी. इस मामले में ताहिर हुसैन समेत 6 लोग आरोपी हैं. आरोप है कि 25 फरवरी को शाम करीब 4 बजे चांदबाग पुलिया के पास बने एक गोदाम पर ताहिर हुसैन और 40-50 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. स्पेयर पार्ट के इस गोदाम में लूटपाट के बाद उसे जला दिया गया, जिससे गोदाम के मालिक को करीब 25 से 30 लाख का नुकसान हुआ. तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में ताहिर समेत अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
दूसरी चार्जशीट खजूरी खास में दंगे और हिंसा को लेकर एक दूसरे मामले में दायर हो रही है. इस केस में भी ताहिर हुसैन और उसके भाई शाह आलम समेत कुल 10 आरोपी हैं. आरोप है कि 24 फरवरी को दोपहर सवा 2 बजे चांदबाग पुलिया पर प्रदीप पार्किंग के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई. इन लोगों ने पार्किंग स्पेस का शटर तोड़ा और पहली मंजिल पर एक शादी के लिए खाना बना रहे स्टाफ को पीटा और पूरा सामान तहस-नहस कर दिया. वहीं, ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम फेंके गए ,फायरिंग हुई और पथराव हुआ. पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.
इसके पहले आठ जून को एक और चार्जशीट दाखिल की गई थी. दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने ताहिर हुसैन के घर के बाहर गोली लगने से घायल हुए अजय गोस्वामी की हत्या की कोशिश के मामले में चार्जशीट अदालत में दायर कर दी है. चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि ताहिर हुसैन ने ही आरोपियों से कहा था कि बड़े दंगे के लिए तैयार रहना है और उसने आरोपियों को पैसे भी दिए थे. इससे पहले आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या और चाँदबाग में हुई हिंसा को लेकर चार्जशीट दायर हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं