विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

दिल्ली : भजनपुरा में रेप पीड़िता लड़की ने आरोपी की मां को मारी गोली, घायल

पुलिस की जांच में पता चला है कि इस नाबालिग लड़की का खुर्शीदा के नाबालिग बेटे ने कथित तौर पर रेप किया था. इसी बात से गुस्सा होकर रेप पीड़िता लड़की ने आरोपी की मां को गोली मार दी.

दिल्ली : भजनपुरा में रेप पीड़िता लड़की ने आरोपी की मां को मारी गोली, घायल
दिल्ली में महिला को नाबालिग लड़की ने मारी गोली
नई दिल्ली:

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक महिला को शनिवार की शाम सरेआम गोली मार दी गई. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बाद में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल महिला की हालात स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने घायल महिला की पहचान खुर्शीदा के रूप में की है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला को एक नाबालिग लड़की ने गोली मारी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इस नाबालिग लड़की का खुर्शीदा के नाबालिग बेटे ने कथित तौर पर रेप किया था. इसी बात से गुस्सा होकर रेप पीड़िता लड़की ने आरोपी की मां को गोली मार दी.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी 16 साल की लड़की ने खुर्शीदा के बेटे के खिलाफ 2021 में रेप का केस दर्ज कराया था. अब खुर्शीदा पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी लड़की को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार खुर्शीदा भजनपुरा इलाके में ग्रॉसरी की दुकान चलाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: