विज्ञापन
Story ProgressBack

दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप

दिल्ली में हुई भारी बारिश (Delhi Rain) की वजह से लोधी रोड स्थित निजामुद्दीन इलाके के पंज पिरान कब्रिस्तान का हाल बहुत ही बुरा हो गया है. अब पानी निकालने का काम किया जा रहा है.

Read Time: 3 mins
दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप
दिल्ली में बारिश से कब्रिस्तान का बुरा हाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में पिछले शुक्रवार को बारिश (Delhi Rain) ने जमकर तबाही मचाई थी. कहीं छत गिरी तो कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं घरों और सड़कों पर पानी भर गया. बारिश ने इंसान तो क्या कब्रों (Panj Piran Graveyard) तक को नहीं बख्शा. तेज बारिश के बाद निजामुद्दीन इलाके में मौजूद पंज पिरान कब्रिस्तान में भी भारी जल भराव हो गया. बारहपुरा नाला के बैक मारने की वजह से कब्रिस्तान की दीवार टूट गई और अंदर पानी घुस गया.

कब्रिस्तान में करीब 5 से 6 फीट पानी भर गया  जिसकी वजह से यहां कई हजारों कब्र क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कई कब्रों में पानी भर गया. क्या नई, क्या पुरानी सभी कब्रों का हाल एक जैसा दिख रहा है. हाल फिलहाल में दफन हुई कब्रो में भी पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसकी वजह से अब यहां पर गंभीर बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि अभी कब्रिस्तान से पंप लगाकर पानी निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं बड़ी दिक्तत ये है कि जो नए जनाजे कब्रिस्तान में लाए जा रहे हैं, उन्हें दफन करने में काफी परेशानी हो रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सामने आई तस्वीरें दिल्ली के लोधी रोड स्थित निजामुद्दीन इलाके के पंज पिरान कब्रिस्तान की हैं. जिनमें कब्रिस्तान में कई कब्रों के पास भारी जल भराव देखा जा सकता है. कई कब्र पानी में डूबी हुई हैं और कई क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कब्रों के आसपास लगी ईंटें भी बाहर निकल गई हैं. हालांकि पंप के सहारे जमा हुआ पानी बाहर निकलते भी देखा जा सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि पिछले शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में रात से मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश की वजह से दिल्ली, नोएडा समेत अन्य जगहों पर सड़कें पानी से लबालब हो गई थीं. लोग तो क्या वाहन तक निकल नहीं पा रहे थे. वहीं किलो मीटर लंबा जाम सड़कों पर लग गया था. कई जगहों पर बारिश ने काफी नुकसान भी किया था. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई थी. अब कब्रिस्तान की भी ऐसी तस्वीर सामने आई है. बारिश के पानी से कई कब्रें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, अब पानी बाहर निकालने के लिए पंप का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय विधायक ने कब्रिस्तान का दौरा जल्द स्थिति को सही करने का आश्वासन दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस वाले भोले बाबा का माया जाल: ये कोई महल नहीं, भोले बाबा का आश्रम है, इसके अंदर का हर रहस्य जानिए 
दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप
"आपको तो निचली अदालत से भी जमानत... ", केजरीवाल से दिल्ली हाईकोर्ट
Next Article
"आपको तो निचली अदालत से भी जमानत... ", केजरीवाल से दिल्ली हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;