विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

दिल्ली में कहीं डूबी कार तो कहीं जान बचाने को बस की छत पर चढ़े लोग, जानें बारिश से कहां कैसे हालात

दिल्ली के किशनगंज में भी जगह-जगह पानी भरा था. यहां के अंडरपास में भी कुछ मिंटो ब्रिज जैसा ही हाल दिखा. अंडरपास में इतना पानी भरा कि बस भी डूबती दिखी. जिसके बाद कई लोग जान बचाने के लिए बस की छत पर ही जा चढ़ें

दिल्ली में कहीं डूबी कार तो कहीं जान बचाने को बस की छत पर चढ़े लोग, जानें बारिश से कहां कैसे हालात
दिल्ली में बारिश से जगह-जगह भरा पानी
नई दिल्ली:

दिल्ली में मॉनसून की आज पहली बरसात हुई. मॉनसून की पहली बारिश में दिल्ली पानी हो गई. आलम ये है कि पूरी दिल्ली में सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जहां मिंटो ब्रिज पर बारिश होते ही एक बार फिर से खौफनाक नजारा देखने को मिला. मिंटो ब्रिज पर इतना पानी भरा कि एक कार की छत तक पानी पहुंच गया, जिसके बाद लोग यहां से नहीं गुजर सकें.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली के किशनगंज में भी जगह-जगह पानी भरा था. यहां के अंडरपास में भी कुछ मिंटो ब्रिज जैसा ही हाल दिखा. अंडरपास में इतना पानी भरा कि बस भी डूबती दिखी. जिसके बाद कई लोग जान बचाने के लिए बस की छत पर ही जा चढ़ें

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली-NCR में हुई भारी बारिश से सड़कों में भारी जलभराव हो गया. शहर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए. जिससे यातायात हुआ प्रभावित.  

मॉनसून की पहली ही बारिश में दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. जैसे ही शहर में बारिश हुई, वैसे ही जगह-जगह पर जाम लग गया. यही नहीं मेट्रो और ट्रेने की रफ्तार भी धीमी हो गई. साथ ही लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए तय वक्त से ज्यादा समय लग रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : ट्रैफिक अपडेट LIVE: दिल्ली, नोएडा, ग्रुरुग्राम में भारी बारिश, ऑफिस निकलने से पहले ये अपडेट पढ़ लें

ये भी पढ़ें : बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तस्वीरों में देखें वो खौफनाक मंजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com