विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2014

बिजली संकट पर प्रधानमंत्री से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल

बिजली संकट पर प्रधानमंत्री से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गहराए बिजली संकट पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा जाएगा।

आप के एक नेता ने बुधवार को बताया, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को बैठक की और उन्होंने दिल्ली में बिजली संकट पर प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए उनसे मिलने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय लेने के लिए जल्द ही एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।

इससे पहले आप के प्रवक्ता दिलीप के. पांडे ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में 10 दिन से जारी बिजली संकट के बाद जागी और अब उसने इस समस्या से निपटने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। इसलिए, दिल्ली के लोगों के लिए आप प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट से निपटने के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली में बिजली संकट, मोदी से मिलेंगे केजरीवाल, बिजली संकट, Delhi, Kejriwal Will Meet Modi, Arvind Kejriwal, Delhi Power Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com