नई दिल्ली:
फर्जी डिग्री मामले में फंसे पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर की चार दिन की रिमांड खत्म होने पर आज दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली लेकर पहुंची है। पुलिस तोमर को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश करेगी और अदालत के समक्ष चार दिन की रिमांड में तोमर की फर्जी डिग्री से संबंधित की गई अपनी जांच का ब्यौरा और पक्ष रखेगी। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी तोमर की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग अदालत से कर सकती है।
वहीं, आम आदमी पार्टी अपने पूर्व कानून मंत्री तोमर के मुकदमे से खुद को अलग करने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने साफ किया है कि उन्हें पार्टी की तरफ से कोई कानूनी मदद नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पार्टी का आंतरिक लोकपाल भी उन पर लगे आरोपों की जांच करेगा।
इससे पहले दिल्ली पुलिस तोमर की फर्ज़ी डिग्री की जांच के सिलसिले में भागलपुर में तिलका मांझी यूनिवर्सिटी ले गई थी, जहां तोमर के खिलाफ छात्रों के एक गुट ने हंगामा करते हुए उन पर अंडा और स्याही भी फेंक दी थी।
वहीं, आम आदमी पार्टी अपने पूर्व कानून मंत्री तोमर के मुकदमे से खुद को अलग करने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने साफ किया है कि उन्हें पार्टी की तरफ से कोई कानूनी मदद नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पार्टी का आंतरिक लोकपाल भी उन पर लगे आरोपों की जांच करेगा।
इससे पहले दिल्ली पुलिस तोमर की फर्ज़ी डिग्री की जांच के सिलसिले में भागलपुर में तिलका मांझी यूनिवर्सिटी ले गई थी, जहां तोमर के खिलाफ छात्रों के एक गुट ने हंगामा करते हुए उन पर अंडा और स्याही भी फेंक दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं