
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 85 लाख रुपये ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस को ये रकम हवाला की होने का अंदेशा है. आरोपी रकम को नोएडा ले जा रहे थे. तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस रकम को नोएडा में कहां ले जा रहे थे. दिल्ली पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
बता दें कि मथुरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास नाइट चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग को देखकर बाइक पर सवार दो व्यक्ति यू-टर्न लेकर भागने लगे. तभी पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. उनके बैग से 85 लाख की रकम मिली. दोनों लोग पैसे का सोर्स नहीं बता पाए. आरोपी ने बताया कि वह रकम को नोएडा ले जा रहे थे. दोनों केरल के रहने वाले हैं.
ये Video भी देखें : PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत, युवक से करती है प्यार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं