विज्ञापन
This Article is From May 11, 2013

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की हत्या के बाद आरोपी महिला ने भी की खुदकुशी

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की हत्या के बाद आरोपी महिला ने भी की खुदकुशी
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक सीनियर इंस्पेक्टर बद्रीश दत्त की हत्या कर दी गई। बद्रीश को गोली मारने के बाद आरोपी महिला ने खुद भी जान दे दी।

यह घटना दिल्ली से सटे गुड़गांव की है। गीता नामक आरोपी महिला को क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय के फर्जी कागजात बनाने के मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में गीता को जमानत मिल गई थी।

पता चला है कि करीब एक साल से बद्रीश और गीता साथ रह रहे थे। बद्रीश दत्त स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज में तैनात थे। उन्होंने कई एनकाउंटर किए थे और इंडियन मुजाहिदीन के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या, गुड़गांव, दिल्ली पुलिस अधिकारी की हत्या, Police Inspector Killed, Delhi Police Officer Murdered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com