विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

दिल्ली में चीनी दूतावास के पास प्रदर्शन कर रहे थे तिब्बती, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के पास बहुत से तिब्बती प्रदर्शनकारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस को सुरक्षा के लिहाज से उन्हें हिरासत में लेना पड़ा और दोनों ओर की सड़कों को बंद करना पड़ा.

दिल्ली में चीनी दूतावास के पास प्रदर्शन कर रहे थे तिब्बती, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर तिब्बतियों का प्रदर्शन.
नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार को पुलिस को चीनी दूतावास की घेराबंदी करनी पड़ी क्योंकि यहां बहुत से तिब्बती प्रदर्शनकारी विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. चीनी दूतावास के दोनों तरफ की सड़क को फिलहाल दिल्ली पुलिस ने घेरा है.

तिब्बतियों ने कुछ देर पहले यहां जमकर प्रदर्शन किया था. यहां बहुत से लोग चीन की दमनकारी नीतियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. सुरक्षा की स्थिति को देखकर पुलिस ने 23 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

हालांकि, अब भी चीनी दूतावास की तरफ आने वाली दोनों सड़कें बंद रखी गईं हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्रदर्शकारी फिर आ सकते हैं इसलिए सुरक्षा के लिहाज से ऐसा कदम उठाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com