संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे शाहीन बाग धरना प्रदर्शन (Shaheen Bagh CAA Protest) पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) ने रविवार को पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने मीडिया के जरिए शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों से कहा, 'आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं.'
करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग पर चुप्पी साधे हुए पुलिस आयुक्त पटनायक ने कहा, 'जो लड़का शाहीन बाग में फायरिंग करने आया था, उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह कुछ और कर पाता. एक दो घटना घटी हैं, जो अलग हैं. पुलिस ने शाहीन बाग में धरने वाली जगह पर सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए हैं.' मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा, 'चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के वास्ते करीब 59 हजार सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे. इसमें करीब 40 हजार दिल्ली पुलिस के अफसर व जवान और करीब 19 हजार होमगार्ड होंगे.'
शाहीन बाग और जामिया में गोलीबारी की घटना के बाद चुनाव आयोग ने डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटाया
अक्सर चुप रहकर काम करने के लिए पहचाने जाने वाले पटनायक ने आगे कहा, 'दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है. हमारी स्थानीय, यातायात और दिल्ली पुलिस सुरक्षा अनुभाग के जवान भी सतर्क हैं.' बताते चलें कि बीते साल दिसंबर में नागरिकता बिल के संसद में पारित होने के बाद से ही शाहीन बाग में लोग धरना दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले या फिर सरकार उन्हें लिखित में आश्वासन दे कि देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू नहीं होगी. (इनपुट IANS से भी)
VIDEO: शाहीन बाग, जामिया नगर में गोलीबारी की घटना के बाद EC ने DCP चिन्मय बिस्वाल को हटाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं