दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सरकारी कामकाज के बहाने लेबर बनकर कीमती केबल (Cable) चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने इस धंधे में शामिल 8 चोरों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के महरौली में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ा
लोधी कालोनी में 13 अक्टूबर बुधवार को आधी रात के वक्त थाने के सब इंस्पेक्टर ईश्वर चंद, पीएसआई अंचल, ASI विजय रात ने गश्त के दौरान कुछ लोग खुदाई करते दिखाई दिए. ये लोग ऑटो में भरे बोरों में कुछ रख रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो केबल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश हो गया. केबल चोरों का यह गैंग सरकारी लेबर बनकर केबल काट-काट कर बोरों में भरकर फरार होने की फिराक में थे.
इनके पास से मौके से चोरी की तक़रीबन 200 किलो MTL की केबल बरामद हुई. ये चोर इमरान और तयैब हुसैन नाम के दो कबाड़ियों को लाखों रुपये कीमत की यह सरकारी केबल बेच दिया करते थे. पुलिस ने 5 चोरों सहित इस गैंग से जुड़े ऑटो चालक और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दोनों कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग का सरगना वीरू भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये लोग MTNL के सरकारी ठेकदारों से उस जगह की जानकारी ले लेते थे, जहां ताजा गढ्ढा खोद कर नई केबल डाली गई हो. वहां पहुंच कर ये शातिर चोरों का गैंग आसानी से मिट्टी हटाकर केबल काट कर ले जाता था इसके बाद औजार भी वहीं मिट्टी में दबा जाते थे. पहले भी इस गैंग ने दक्षिणी दिल्ली में केबल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. कोटला मुबारकपुर में 5, डिफेंस कॉलोनी में 2, तथा लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में केबल चोरी के दो मामले दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं