दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर एक परामर्श जारी किया है जिसमें सुझाव दिया गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग से लोहारों को स्थानांतरित किया जाना चाहिए क्योंकि वे “मांसाहारी भोजन करते हैं और हड्डियां वहीं छोड़ देते हैं”. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा जिला पुलिस को जारी परामर्श में सुझाव दिया गया है कि लोहारों को या तो “कहीं और स्थानांतरित” किया जाना चाहिए या फिर कोविड के कारण दो साल बाद हो रही यात्रा का मार्ग इस तरह तैयार किया जाए कि वे उसके रास्ते में न आएं.
पुलिस ने कहा कि यह सलाह दी गई है कि किसी भी फर्जी पोस्ट को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर परेशानी खड़ी न हो.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोहार सड़क के किनारे रहते हैं और सामिष (मांसाहारी) भोजन खाते हैं. अधिकारी ने कहा कि समुचित निस्तारण व्यवस्था न होने के कारण वे हड्डियों को वहीं छोड़ देते हैं और कांवड़ यात्रियों को इससे परेशानी होगी.
दिल्ली पुलिस ने इससे पहले कहा था कि यात्रा से पहले सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हुई है.
पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि सुरक्षा व यातायात को लेकर विशेष इंतजाम 14 से 26 जुलाई तक रहेंगे.
पुलिस ने कहा कि कांवड़ियों की आवाजाही 21 जुलाई के बाद बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के लिए कुछ विशेष मार्ग तय किए गए हैं। उनके लिए 338 शिविर तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः
* दिल्ली : घर में मिले 4 शव, जांच में खुलासा-पति ने पत्नी, दो बेटियों को नशीला पदार्थ खिलाकर गोली मारी, फिर की खुदकुशी
* संविधान की प्रस्तावना से 'समाजवाद' हटवाना चाहते थे BJP सांसद, लाया प्राइवेट बिल, हंगामा कर विपक्ष ने रोका
* कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का शिवसेना पर हमला, मुंबई निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र गठबंधन में दरार
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली कोर्ट से मिली ज़मानत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं