Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफरावाद इलाके में शुूक्रवार दोपहर को एक घर में चार लोगों के शव मिलने से सनसनीखेज फैल गई.मामले की जांच में पता चला है कि परिवार के मुखिया 40 साल के इसरार अहमद ने पहले अपनी पत्नी फरहीन और 2 छोटी बच्चियों इनाया और याशिका को नशीला पदार्थ खिलाया फिर तीनों को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.चारों शव इमारत की चौथी मंजिल पर एक कमरे में मिले थे.मृतक के 2 छोटे बेटे बचे हैं जिसमें से एक चार साल का जबकि दूसरा 13 साल का है.
जानकारी के अनुसार, मृतक के माता-पिता और परिवार के दूसरे लोग भी इसी इमारत में रहते हैं. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इसरार जीन्स के कारोबार में था लेकिन उसे काफी घाटा हुआ था. मामले की जांच जारी है.
* भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 47 लोगों ने गंवाई जान
* "बच्चे 7 बजे स्कूल जा सकते हैं, कोर्ट 9 बजे क्यों शुरू नहीं हो सकती..." : भावी CJI ने दिया यह तर्क
* कांग्रेस के तार पाकिस्तान से जुड़े, करंट भी वहीं से आता : हामिद अंसारी को लेकर बीजेपी का तंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं