दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को 41 लाख रुपये की कीमत की विदेशी करेंसी जब्त की गई. इसे एक यात्री 'लहंगा' के बटन में छिपाकर लेकर जा रहा था. यात्री की पहचान मिसम रजा के रूप में हुई है जो आज स्पाइसजेट की उड़ान से दिल्ली से दुबई जा रहा था. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी (CISF) और एयरपोर्ट इंटेलिजेंस ने एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जांच की, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
बताया जा रहा है कि यात्री के बैग में भारी मात्रा में 'लहंगा बटन' मिले. यात्री एयरपोर्ट पर आने के बाद औपचारिकताएं पूरी कर रहा था. तभी CISF के जवानों को शक हुआ. इसके बाद उसे कड़ी निगरानी में रखा गया. बाद में उसे कस्टम ऑफिस लाया गया.
बैग की पूरी तरह से जांच करने पर लगभग 41 लाख रुपये मूल्य के 1,85,500 सऊदी रियाल पाए गए जो बैग के अंदर रखे "लहंगा बटन" में छुपाए गए थे. वहीं, यात्री कोई भी वैध दस्तावेज पेश करने में विफल रहा. इसके बाद उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. साथ ही करेंसी भी जब्त कर ली गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं