विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलटी; 110 से ज्यादा फ्लाइट्स और 25 ट्रेनें प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज घना कोहरा (Fog in Delhi NCR) देखा जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं.घने कोहरे की वजह से आज एक बार फिर से रेल यातायात और फ्लाइटों पर इसका असर देखा गया है.

घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलटी; 110 से ज्यादा फ्लाइट्स और 25 ट्रेनें प्रभावित
Delhi Fog: दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की घनी चादर
नई दिल्ली:

Delhi NCR Weather: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली समेत पूरा एनसीआर (Delhi NCR Dense Fog) इन दिनों घने कोहरे और धुंध की चपेट में है. दिसंबर महीने खत्म होने को है, ऐसे में आज पहले दिन इतना घना कोहरा दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर देखा गया कि लोगों का एक-एक कदम आगे बढ़ना मुहाल हो रहा है. नोएडा और दिल्ली की बहुत सी सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर ही देखी गई. वाहनों से चलने वालों को इस दौरान खास दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, क्यों कि कोहरे और धुंध का आलम यह है कि अगले ही कदम का कुछ भी दिखाई ही नहीं दे रहा है. कोहरे की घनी चादर के बीच सामने से आ रहे वाहनों को देखना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां विजिबिलिटी ठीक-ठाक है.

ये भी पढ़ें-ठंड की वजह से घना कोहरा और धुंध का साया, दिल्ली पहुंचने वाली 14 ट्रेनें हुईं लेट; देखें पूरी लिस्ट

घने कोहरे की वजह से आवाजाही में परेशानी

जनवरी का महीना पास आने को है और दिसंबर लगभर खत्म होने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है. सर्दी के बीच घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस दौरान सुबह घर से निकलने वालों को खास परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे का डर लोगों के मन में बना हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज घना कोहरा देखा जा रहा है. सर्दी की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दृश्यता कम होने की वजह से उड़ानें और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं.

कोहरे की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित

बुधवार सुबह उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर 110 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं हैं, क्योंकि दृश्यता घटकर केवल 50 मीटर रह गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. वहीं उत्तर रेलवे ने बताया कि दिल्ली की ओर जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. बता दें कि शीत लहर की स्थिति जारी रहने की वजह से मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में "बहुत घने कोहरे" को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

रेल यातायात और फ्लाइट्स पर कोहरे और धुंध का असर

26 दिसंबर को यानी कि एक दिन पहले भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर लगभग 30 उड़ानों के संचालन में देरी हुई, इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल रहीं. वहीं कोहरे की वजह से 14 ट्रेन भी दिल्ली पहुंचने में लेट हो गईं.  

मौसम विभाग ने पहले ही जताया था घने कोहरे का अनुमान

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जता दिया था. शहर में सोमवार को भी कोहरे की घनी चादर छाई रही थी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच मंगलवार सुबह दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गई. 

ये भी पढ़ें-घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, कई ट्रेन लेट चलने से रेल यातायात भी प्रभावित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com