विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

टूटी मुनक नहर और आधी रात को डूब गया दिल्ली का बवाना, देखें तस्वीरें

बवाना के पास बीती रात मुनक नहर टूट गई जिसके कारण जेजे कालोनी जलमग्न हो गई. कालोनी में तीन फीट तक पानी भर गया है. यहां रहने वाले लोग परेशान हैं.

टूटी मुनक नहर और आधी रात को डूब गया दिल्ली का बवाना, देखें तस्वीरें

बवाना के पास बीती रात मुनक नहर टूट गई जिसके कारण जेजे कालोनी जलमग्न हो गई. कालोनी में तीन फीट तक पानी भर गया है. नहर के टूटने के बाद पानी तेजी से इधर-उधर इकट्ठा हो रहा है, वहीं नहर की मरम्मत का काम भी जारी है. बवाना के कई इलाकों में नहर का पानी घुस गया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नहर के टूटने के बाद पहले चार ब्लॉक में पानी भरा था. इसके बाद देखते ही देखते दूसरे इलाकों में भी पानी भरने लगा. स्थानीय लोगों के अनुसार-कुछ ही देर में कई इलाकों में तीन फीट तक पानी भर गया. रात करीब 3 बजे होंगे जब पानी बाहरी इलाके में भरने के बाद घरों में घुसने लगा. नहर टूटने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो वैसे ही एनडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

बवाना के ज्यादातर जगहों पर पानी भरने की खबर मिलने के बाद सांसद योगेंद्र चांदोलिया प्रभावित लोगों का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से बवाना का यह हाल हुआ है. उन्होंने बताया कि डीडीए ने कई साल पहले ही ये कॉलोनी दिल्ली सरकार को दे दी थी. सांसद महोदय ने बताया कि सीवर और पानी की लाइन डालने के लिए डीडीए ने करोड़ों रुपये दिल्ली जल बोर्ड को दिया था. अगर आज जल बोर्ड ने काम किया होता तो सीवर लाइन डल गई होती और ये नौबत नहीं आती. नहर का जो हिस्सा टूटा है उसे रिपेयर करने का काम चल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि आज सुबह-सुबह मुनक नहर की एक उपशाखा में दरार आ गई है. दिल्ली जल बोर्ड हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ निकट समन्वय में काम कर रहा है, जो मुनक नहर का रखरखाव करता है, पानी को नहर की दूसरी ओर मोड़ दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इसका ड्रोन शॉट भी सामने आया है, जिसमें लोगों को घुटने तक भरे पानी में गुजरते दिखाया गया है.

मुनक नहर के टूटने के बाद ऐसे पानी यहां से निकलकर इलाकों में भरा.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com