विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

दिल्ली मेट्रो रक्षाबंधन पर लगभग 106 एक्सट्रा ट्रेन ट्रिप चलाएगी

अधिकारियों ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनों को भी सेवाओं में शामिल करने के लिए रखा जाएगा. 

दिल्ली मेट्रो रक्षाबंधन पर लगभग 106 एक्सट्रा ट्रेन ट्रिप चलाएगी
स्टेशनों पर अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

रक्षा बंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो बुधवार को अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी. 

दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को कहा कि अतिरिक्त टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को पूरा करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त स्टैंडबाय ट्रेनों को भी सेवाओं में शामिल करने के लिए रखा जाएगा. 

उन्होंने कहा, यात्रियों से अनुरोध है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिए क्यूआर कोड-आधारित टिकट खरीदने के लिए डीएमआरसी ट्रैवल मोबाइल ऐप का उपयोग करें. 

यह भी पढ़ें -
-- हैदराबाद में बाइक सवार कपल के साथ 3 नाबालिगों ने की गाली-गलौज : पुलिस
-- विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक के लिए लालू, तेजस्वी पहुंचे मुंबई

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com