विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2023

"गुंडे हार गए, जनता जीत गई ": शैली ओबेरॉय के मेयर चुनाव जीतने पर बोले CM केजरीवाल

मेयर चुनाव में जीत दर्ज होने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ चीफ जस्टिस का शुक्रिया किया है.

"गुंडे हार गए, जनता जीत गई ": शैली ओबेरॉय के मेयर चुनाव जीतने पर बोले CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं सम्बोधित करें. 
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर का चुनाव जीत लिया है. मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्‍मीदवार रेखा गुप्‍ता को 116 वोट मिले. शैली ओबेरॉय को मिली जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबेरॉय को मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई. 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर लिखा गुंडे हार गए, जनता जीत गई.  दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत-बहुत बधाई.

चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं सम्बोधित करें. आज शाम MCD में डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी दफ़्तर में जश्न मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी के तमाम पार्षद, विधायक, और सांसद भी रहेंगे मौजूद.

वहीं, मेयर चुनाव में जीत दर्ज होने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ चीफ जस्टिस का शुक्रिया किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com