विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

दिल्ली : शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर बैठाकर गाड़ी चलाई, उसे सिर्फ चालान काटकर छोड़ा गया

वीडियो में दिखाया गया है कि दूसरा पुलिसकर्मी, जो एक नागरिक के दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर पीछा कर रहा था, भी मौके पर पहुंचता है, कार का दरवाजा खोलता है और ड्राइवर का हाथ पकड़ता है.

दिल्ली : शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर बैठाकर गाड़ी चलाई, उसे सिर्फ चालान काटकर छोड़ा गया
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैफिक पुलिस को अपनी कार के बोनट पर चढ़ा कर गाड़ी चला रहा था. वहीं, एक स्कूटर सवार शख्स उस शख्स का पीछा कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, स्कूटर पर सवार शख्स गाड़ी वाले का पीछा कर रहा था. उसके लाख कहने के बावजूद गाड़ी नहीं रो रहा था. 

देखें वीडियो

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शुक्रवार को हुई इस घटना के एक वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की टोपी कार की छत से ऊपर झांकती हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि वह चलती गाड़ी पर लटका हुआ है. जब कार अंततः रुकती है, तो बोनट पर बैठा गुस्साया पुलिसकर्मी ड्राइवर पर चिल्लाता हुआ दिखाई देता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि दूसरा पुलिसकर्मी, जो एक नागरिक के दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर पीछा कर रहा था, भी मौके पर पहुंचता है, कार का दरवाजा खोलता है और ड्राइवर का हाथ पकड़ता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: