विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

दिल्‍ली के इस बड़े सरकारी अस्पताल में मुफ्त लगाए जाएंगे महंगे हार्ट वाल्व...

फिलहाल अस्पताल में एक वाल्व की कीमत करीब 42,000 रुपये आती है.

दिल्‍ली के इस बड़े सरकारी अस्पताल में मुफ्त लगाए जाएंगे महंगे हार्ट वाल्व...
नई दिल्‍ली: हृदय रोगों से ग्रस्त रोगियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है कि यहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में सभी तरह के हृदय वाल्व निशुल्क लगाए जाएंगे.

फिलहाल अस्पताल में एक वाल्व की कीमत करीब 42,000 रुपये आती है. हालांकि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बीपीएल श्रेणी के रोगियों के लिए ये मुफ्त ही होते थे. अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. 

गत 12 मई के इस आदेश के अनुसार, 'स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक द्वारा टेलीफोन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार इस अस्पताल में सीटीवीएस सर्जरी विभाग में इस्तेमाल सभी तरह के इम्प्लान्ट्स, डिस्पोजेबल और हार्ट वाल्वों को सभी रोगियों को निशुल्क मुहैया कराया जाना चाहिए'. इसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से रोगियों से इन चीजों के लिए अगले आदेश तक कोई कीमत नहीं वसूली जाएगी.

सफदरजंग अस्पताल में प्रति माह करीब 20 से 25 हार्ट वाल्व सर्जरी की जाती हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com