
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंदन में 1952 में ग्रेट स्मॉग की घटना हुई
दिल्ली के हालात भी कमोबेश वैसे ही
उस दौरान करीब चार हजार लोगों की असामयिक मौत हुई
सांसों के जरिये फेफड़े में दाखिल होने वाले प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर कई स्थानों पर सुरक्षित सीमा से 17 गुना ज्यादा रहा . केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और 'सफर' की ओर से संचालित निगरानी स्टेशनों का हर घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 से ज्यादा रहा जो अधिकतम सीमा से कहीं ज्यादा है.
विशेषज्ञों ने कहा कि प्रदूषक कणों की मात्रा जैसे अन्य मानकों के मामले में सल्फर डाइऑक्साइड (एसओ2) का स्तर शहर में अब भी नियंत्रण में है, जबकि हालात कमोबेश वैसे ही हैं जैसे लंदन में 1952 के 'ग्रेट स्मॉग' के दौरान थे. 'ग्रेट स्मॉग' के दौरान करीब 4,000 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी.
सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वॉयरमेंट की अनुमित्रा रायचौधरी ने बताया, ''1952 में लंदन में पसरे धुंध और धुएं से तब करीब 4,000 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी जब एसओ2 का स्तर काफी ऊंचा होने के साथ-साथ औसत पीएम स्तर करीब 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया था. यहां एसओ2 का संकेंद्रण उतना ज्यादा भले ही नहीं है, लेकिन जैसा कि हमने दिवाली पर देखा, कई गैसों में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी हुई है. कुल मिलाकर यह एक जहरीली मिलावट है.''
अनुमित्रा ने कहा, ''यदि ऐसा ही स्तर बना रहा तो दिल्ली में भी असामयिक मौतें हो सकती हैं.'' सीएसई ने पिछले साल एक रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हर साल करीब 10,000 से 30,000 मौतों के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार होता है. सीएसई ने कहा कि दिल्ली में धुंध और धुएं का स्तर पिछले 17 साल में सबसे ज्यादा है.
अनुमित्रा ने दिल्ली सरकार की ओर से स्कूलों और बिजली संयंत्रों को बंद करने के आपातकालीन उपायों का स्वागत किया. बहरहाल इसमें वाहनों के पहलू को शामिल नहीं करने पर अफसोस जताया.
उन्होंने कहा, ''आपात स्थिति करीब एक हफ्ते से कायम है. लेकिन हमें दिमाग में रखना चाहिए कि ऐसे उपायों का मकसद सिर्फ प्रदूषण के ऊंचे स्तरों को कम करना होता है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में प्रदूषण, लंदन ग्रेट स्मॉग, ग्रेट स्मॉग, सीएसई, Pollution In Delhi, London Great Smog, Great Smog, CSE