विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2023

दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धा के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन सोमवार को दिवंगत कोरोना योद्धा के निवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना, साथ ही केजरीवाल सरकार की तरफ से उन्हें एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा.

दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धा के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक
केजरीवाल सरकार ने 70 से अधिक कोविड योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी है.

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने सोमवार को कोरोना महामारी के समय लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा जगराम के परिवार से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी पर मुस्तैद लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल(एलएनजेपी) में बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाले स्वर्गीय जगराम ने मानवता की सेवा की. इस दौरान वह खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और उनका निधन हो गया. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए कोरोना योद्धा जगराम के इस बलिदान के लिए केजरीवाल सरकार ने उनके परिवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने देश के वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार शहीद कोरोना योद्धाओं के परिवारों का सम्मान करती है और सदैव इनके परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन देती है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी का समय पूरी मानवता के लिए एक कठिन दौर था. इस संकट की घड़ी ने सभी के मन में डर और भय पैदा कर दिया था, लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया है. इस नेक काम में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात ड्यूटी करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद भी हुए.

कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि स्वर्गीय जगराम एलएनजेपी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत थे. वह कोविड ड्यूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके पश्चात 3 मई 2021 को उनका निधन हो गया. कोविड महामारी के दौरान भी उन्होंने एक सच्चे कोरोना योद्धा की तरह अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किया. स्वर्गीय जगराम के परिवार में उनकी पत्नी और सात बेटियां व दो बेटे हैं. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है. दिल्ली सरकार की यह योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को भरोसा दिलाती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करती है. बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार के नुकसान की पूर्ति नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिल सकेगा. उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 70 से अधिक कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि का चेक सौंप चुकी है.

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आगे कहा कि स्वर्गीय कोरोना योद्धा जगराम ने मानवता की सेवा करते हुए देश के लिए अपना बलिदान दिया है, जिसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन को दिवंगत कोरोना योद्धा जगराम के परिवार के लिए और भी जरूरी सरकारी सहायता प्रदान करने को कहा है. कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार को आश्वस्त किया कि केजरीवाल सरकार परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी और आगे भी किसी भी सहायता के लिए मंत्री स्वयं उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें : "केवल झूठा आश्वासन": संजय राउत ने रेलवे 'कवच' को लेकर विवाद के बीच केंद्र पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : दिल्ली दंगा मामला : अदालत ने ‘असंवेदनशील दृष्टिकोण' के लिए अभियोजन पक्ष को लगाई फटकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com