विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

दिल्ली सरकार ने कैदियों को सजा में मिलने वाली छूट की अवधि एक महीना बढ़ाई

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दस वर्ष या उससे अधिक की सजा काट रहे कैदियों को अब तीन महीने की सजा माफी मिलेगी.

दिल्ली सरकार ने कैदियों को सजा में मिलने वाली छूट की अवधि एक महीना बढ़ाई
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • सजा माफी की अवधि एक महीना बढ़ा दी है.
  • कैदियों को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सजा माफी दी जाती है.
  • अब तीन महीने की सजा माफी मिलेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कैदियों को राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने उन्हें दी जाने वाली सजा माफी की अवधि एक महीना बढ़ा दी है. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दस वर्ष या उससे अधिक की सजा काट रहे कैदियों को अब तीन महीने की सजा माफी मिलेगी. पहले यह अवधि 60 दिन की होती थी. तिहाड़ जेल समेत विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सजा माफी दी जाती है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पांच वर्ष से दस वर्ष की सजा काट रहे कैदियों की सजा माफी की अवधि 45 दिन से बढ़ाकर दो महीने कर दी है.

VIDEO : तिहाड़ जेल में आपसी झगड़े में 11 क़ैदी घायल​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com