विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

दिल्ली : गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास लड़की का शव कई टुकड़ों में मिला

दिल्ली की गीता कलोनी फ्लाई ओवर के पास एक लड़की का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है. पुलिस मौके पर है, जांच जारी है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है...

गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास मिला लड़की का शव

उत्तरी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना किनारे एक महिला का शव 7- 8 टुकड़ों में बरामद हुआ है.  इन टुकड़ों को प्लास्टिक के दो बैग में पैक किया गया था. ये टुकड़े गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना किनारे जंगल में मिले हैं. शुरुआती जांच से ऐसा लगता की माहिला की हत्या कई दिन पहले हुई और उसके शव को यहां लाकर फेंका गया.  दिल्ली की गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के बीच यमुना किनारे जंगल में बुधवार सुबह सवा 9 बजे एक लड़के ने शव देखा, लड़के ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शव 7- 8 टुकड़ों में प्लास्टिक के दो काले रंग बैगों में रखा गया.

पुलिस के मुताबिक- महिला का शव कई दिन पुराना है, क्योंकि शव को जंगली जानवरों ने नोचा है. महिला की उम्र देखने में 35-40 साल लग रही है. मौके पर उत्तरी दिल्ली जिले की पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट लेकर पहुंची. पूरे जंगल में आसपास के इलाके की तलाशी क्राइम टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर की है और सबूतों को जुटाने की कोशिश की गई. पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि महिला की हत्या कई दिन पहले को गई और उसके शव को यहां फेंका गया. अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं.

अभी लोग श्रद्धा वालकर हत्याकांड को नहीं भूल पाए हैं, जो पिछले साल घटा था. पिछले साल 27 वर्षीय कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जिसने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों तक जंगल में फेंका. उसने शव के कुछ हिस्सों को फ्रिज में रख दिया और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: