विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2012

गैंगरेप : उपराज्यपाल ने किए दो एसीपी निलंबित, दो डीसीपी को नोटिस जारी

खन्ना ने कहा कि दो एसीपी रैंक के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसमें दिल्ली ट्रैफिक के एसीपी शामिल हैं। दो डीसीपी लेवल के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंदर खन्ना ने अपना अमेरिकी दौरा बीच में छोड़ दिल्ली आने के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना ने महिलाओं की सुरक्षा में सुधार की योजना तय करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और महिला समूहों के साथ बातचीत की।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने दो सहायक पुलिस आयुक्तों मोहन सिंह देवास (यातायात) और यागराम (पीसीआर) को निलंबित कर दिया है। मैंने पुलिस आयुक्त को पुलिस उपायुक्तों प्रेमनाथ (यातायात) और सतबीर कटारिया (पीसीआर) से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है तथा आगे की कार्रवाई इसके बाद की जाएगी।’’

अमेरिका से वापसी पर सफाई देते हुए उनका कहना था कि वह अपनी मर्जी से वापस आए हैं। उनका कहना था कि वह अपने बेटी से मिलने के लिए अमेरिका गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, महिपालपुर गैंगरेप, बस में रेप, तेजेंदर खन्ना, Tejender Khanna, Delhi Gangrape, Mahipalpur Gangrape, Rape In Bus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com