आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को आखिरकार दो साल बाद जमानत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें जमानत दी. अदालत ने कहा कि इस केस का ट्रायल जल्द पूरा होने की उम्मीद नहीं है. सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में थे. हालांकि, बीच में उन्हें दो बार इलाज के लिए कुछ दिनों की जमानत मिली थी.
आइए जानते हैं सत्येंद्र जैन पर कौन-कौन से थे आरोप? ED ने इस केस में जुटाए थे कौन-कौन सबूत? अब तक सत्येंद जैन की कितनी प्रॉपर्टी अटैच की गई:-
सत्येंद्र जैन पर थे क्या आरोप?
-सत्येंद्र जैन पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
-CBI ने 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस तर्ज किया था. 2018 में इसी केस में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ शुरू की थी.
-ED ने सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम और अन्य पर मामला दर्ज किया था.
-आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं.
-सत्येंद्र जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक कई लोगों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदीं.
-ED के मुताबिक, उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपये का काला धन भी ट्रांसफर किया.
-सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनियों पर आरोप है कि इन लोगों ने कैश कोलकाता के शेल कंपनी के कर्ताधर्ता जीवेश मिश्रा के पास भेजी.
-इसके बदले में जीवेश मिश्रा ने अपनी 25 शेल कंपनियों के जरिए सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनियों में पैसा भेजा.
-इस बात का खुलासा खुद शेल कंपनियों के मालिक जीवेश मिश्रा ने जांच एजेंसियों के सामने किया है.
खुशियां अधूरी हैं, क्योंकि मेरे 3 भाई अब भी सलाखों के पीछे : AAP नेता संजय सिंह की पत्नी
फर्जीवाड़े में कौन सी कंपनियां शामिल?
इन शेल कंपनियों में अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
इस केस में जैन के अलावा और कितने आरोपी?
इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन के अलावा उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, मेसर्स अकिंचन डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया है.
सत्येंद्र जैन की कितनी संपत्ति हुई अटैच?
ED ने सत्येंद्र जैन के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. जैन कस्टडी में थे, तब ED ने उनके दिल्ली-गुरुग्राम के करीब 7 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान वहां से करीब 2.82 करोड़ रुपये और 1.80 किलोग्राम सोने के सिक्के और बिस्किट मिले थे. ED के मुताबिक, इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं.
जैन को किन शर्तों पर मिली जमानत?
-राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. जैन को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है.
-सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आकर इस मामले से किसी भी गवाह से संपर्क नहीं कर पाएंगे.
-वह किसी तरीके से इस केस को प्रभावित नहीं करेंगे.
-सत्येंद्र जैन अदालत से मंजूरी लिए बगैर विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे.
इसके पहले जेल से कब बाहर आए थे जैन?
इससे पहले सत्येंद्र जैन को इलाज के लिए 6 हफ्ते की जमानत मिली थी. जैन ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. ये याचिका खारिज हो गई थी. फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 26 मई को मेडिकल कंडीशन के आधार पर उन्हें 6 हफ्ते की जमानत दी थी. 11 जुलाई को उन्हें सरेंडर करना था.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज, स्वास्थ्य के आधार पर मांगी थी अंतरिम जमानत
जेल के वॉशरूम में गिर गए थे जैन
सत्येंद्र जैन उससे पहले मई में तिहाड़ जेल के वॉशरूम में गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें LNJP अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.
जेल में मसाज का वीडियो हुआ था वायरल
तिहाड़ जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन विवादों में भी आए थे. उनके 4 वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो BJP ने जारी किए थे. इनमें से एक वीडियो में जैन को सिर, हाथ, पैर और पीठ में मसाज लेते देखा जा सकता है. ED ने भी इन वीडियो के आधार पर कोर्ट में कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रिटमेंट मिल रहा है. ये वीडियो 13 से 17 सितंबर 2022 के बताए जा रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन को आम खाते और लोगों से मिलते देखा जा सकता है. तीसरे वीडियो में वो सेल के अंदर आराम फरमाते और टीवी देखते दिख रहे थे.
AAP को बड़ी राहत! सत्येंद्र जैन को 2 साल बाद जमानत, सिसोदिया बोले- संविधान जिंदाबाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं