विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

विदेशी महिला दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पेट में छिपाकर लाई कोकीन के 82 कैप्‍सूल, 15 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत

महिला से कुल 82 कैप्‍सूल बरामद हुए हैं, जिनमें से 1024 ग्राम सफेद पाउडर निकला. जांच में सामने आया है कि यह सफेद पदार्थ कोकीन है. इस कोकीन की कीमत 15.36 करोड़ रुपये आंकी गई है. कोकीन को जब्‍त कर लिया गया है. 

विदेशी महिला दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पेट में छिपाकर लाई कोकीन के 82 कैप्‍सूल, 15 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत
महिला से 1024 ग्राम कोकीन बरामद की गई है.
नई दिल्ली:

दिल्‍ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर पहुंची गिनी गणराज्‍य की एक महिला के पास से करीब 15 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है. दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के कस्‍टम अधिकारियों के मुताबिक, उन्‍हें महिला को लेकर पुख्‍ता सूचना मिली थी. कस्‍टम अधिकारियों ने जब एयरपोर्ट से निकलते वक्‍त महिला को रोककर पूछताछ की तो महिला ने खुलासा किया कि उसने नशीले पदार्थ के कैप्‍सूल निगल लिए हैं, जिसके बाद फौरन महिला को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. बाद में महिला के शरीर से नशीले पदार्थ बरामद किए गए. 

कस्‍टम अधिकारियों के मुताबिक, महिला सात दिसंबर को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पहुंची थी. अधिकारियों ने महिला को रोककर पूछताछ की तो उसने नशीले पदार्थ निगलने की जानकारी दी. इसके बाद आपात स्थिति में महिला को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी चिकित्‍सा जांच की गई. शरीर से कैप्‍सूल निकालने की प्रक्रिया कई दिनों तक चली. 

अधिकारियों के मुताबिक, महिला पर 24 घंटे निगरानी रखी गई और उससे कुल 82 कैप्‍सूल बरामद हुए हैं, जिनमें से 1024 ग्राम सफेद पाउडर निकला. जांच में सामने आया है कि यह सफेद पदार्थ कोकीन है. इस कोकीन की कीमत 15.36 करोड़ रुपये आंकी गई है. कोकीन को जब्‍त कर लिया गया है. 

महिला यात्री को तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

ये भी पढ़ें :

* फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, खाड़ी देशों में नौकरी का लालच देकर बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
* दिल्ली: पत्नी से झगड़े के बाद 2 साल के बेटे को बालकनी से फेंका, आरोपी गिरफ्तार
* CBI, दिल्ली पुलिस की मदद से FBI ने किया अंतरराष्ट्रीय घोटाले का पर्दाफाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com