विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

दिल्ली में सुहावना मौसम, कोहरे के कारण 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी

दिल्ली में सुहावना मौसम, कोहरे के कारण 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह के दौरान मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पालम और सफदरजंग में दृश्यता का स्तर 700 से 800 मीटर के बीच दर्ज किया गया. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 70 ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी में आद्रर्ता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने आज शाम या देर रात हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

गुरुवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 10.4 जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com