 
                                            दिल्ली एयरपोर्ट पर पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
                                                                                                                        आईजीआई एयरपोर्ट से पेरिस के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट की आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है. फ्लाइट रास्ते से वापस लौट रही है. फ्लाइट में 218 यात्री हैं. इमरजेंसी को लेकर दिल्ली के अस्पताल, फायर विभाग और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी लैंडिंग के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इमरजेंसी लैंडिंग की वजह क्या है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
