विज्ञापन

उफ्फ कितना घना कोहरा! सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां, 26 ट्रेन भी हुई लेट; जानें दिल्ली

एक तरफ दिल्ली-एनसीआर वाले कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहे हैं. दूसरी तरफ कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में इतना घना कोहरा छाया हुआ है कि महज दस मीटर की दूरी पर भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इस वक्त कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. वहीं घने कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में इतना घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ है कि चारों तरफ कुछ नहीं दिखाई दे रहा. पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिख रही है. विजिबिलिटी लगभग एकदम जीरो हो गई है, जिस वजह से सड़कों पर पास का भी कुछ नहीं दिख रहा. घने कोहरे के साथ दिनभर चलने वाली शीतलहर भी परेशान कर रही है. कोहरा इतना घना है कि लोगों को ऑफिस के लिए घर से बाहर निकलते हुए भी सोचना पड़ रहा है. घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना भी फैमिली के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

कोहरे की चपेट में दिल्ली

दिल्‍ली एनसीआर (Delhi-NCR) का जोरदार ठंड के साथ घने कोहरे (Dense Fog) की मार भी झेल रहे हैं. बुधवार की सुबह चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. कई जगहों पर इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल एकदम जीरो हो गई. सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा, इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों (Trains)और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. भारतीय रेलवे द्वारा दी गई सूचना के अनुसार कोहरे की वजह से कुल 26 ट्रेनें देरी से चल रही है. साथ ही उड़ानों (Flights) में भी काफी देरी हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट ने फ्लाइट्स स्टेटस का पता करने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक कम से कम 7 उड़ानें रद्द की गई हैं वहीं 184 अन्य लेट हुई है. दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें भी देरी से चल रही है. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली और आस-पास के शहरों में सड़क यातायात भी धीमा हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

कोहरे की वजह से लेट हुई ट्रेन

  • दादर एक्सप्रेस
  • महाबोधी एक्सप्रेस
  • पुरी एक्सप्रेस
  • मालवा एक्सप्रेस
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • पंजाब मेल
  • जीटी एक्सप्रेस
Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि बुधवार की सुबह ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा रहेगा. हुआ भी वैसा ही, हर जगह जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. हालांकि शाम व रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. 17 व 18 जनवरी को घना कोहरा रहेगा. बुधवार अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रह सकता है. 16 जनवरी की सुबह भी बारिश हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. इससे दिन में कंपकंपी और बढ़ सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 10 डिग्री रह सकता है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. 19 व 20 जनवरी को मध्यम कोहरा रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी, पंजाब-हरियााणा में कैसा मौसम ?

सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी में भी घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब में भी बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. हरियाणा के लोगों की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई. आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 16 से 18 जनवरी तक भी घना कोहरा पंजाब वालों को परेशान कर सकता है. इस बीच ठंड और बढ़ेगी. हरियाणा की बात करें तो यहां भी आज घने कोहरे का येलो अलर्ट घोषित किया गया है. 18 जनवरी तक कोहरा ऐसे ही कहर ढहाएगा. चंडीगढ़ में इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com