दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना इलाके में 10 साल की बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है. पुलिस ने छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिस शख्स को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, वह कोई और नहीं बल्कि बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने वाला टीचर ही है.
जानकारी के अनुसार, 30 साल के आरोपी की पहचान बसंत के रूप में हुई है, जो कि एक ट्यूशन टीचर है.
पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने शनिवार को पुलिस थाने में इस बात की शिकायत की थी. छेड़छाड़ की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत बच्ची का मेडिकल कराया. इसके साथ ही बच्ची का काउंसलिंग भी कराया गया.
इस दौरान बच्ची ने पुलिस के सामने अपने साथ होने वाली छेड़खानी की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं