विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

अदालत की केजरीवाल को चेतावनी : 24 मई को पेश हों या कार्रवाई के लिए तैयार रहें

अदालत की केजरीवाल को चेतावनी : 24 मई को पेश हों या कार्रवाई के लिए तैयार रहें
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तीन अन्य नेताओं को आगाह किया कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे वकील अमित सिब्बल की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में 24 मई को पेश होने में यदि वे नाकाम रहते हैं, तो उसे मजबूरन कार्रवाई करनी होगी।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा ने केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी की तरफ से पेश वकील राहुल मेहरा से कहा कि उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि सुनवाई की अगली तारीख को आरोपी उपस्थित होंगे।

अदालत ने मामले की तारीख 24 मई निर्धारित करते हुए कहा, सुनिश्चित कीजिए कि अगली तारीख को सभी उपस्थित होंगे, अन्यथा मजबूर होकर कार्रवाई करनी होगी। अदालत ने सिसौदिया, भूषण और इल्मी पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जबकि इन सभी को आज निजी पेशी से छूट देने की उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com