विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2020

दिल्ली में कोरोना से मौत के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े में सोमवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया.

दिल्ली में कोरोना से मौत के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े में सोमवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में यहां 54 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई. दिल्ली में 16 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई हैं. इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली में 58 मौत रिपोर्ट हुई थी. 102 दिन बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई. अब तक यहां कुल 6312 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2832 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,59,488 हो गई. हालांकि आंकड़ों में यह गिरावट कम टेस्ट की वजह से है.

राहत की बात यह है कि इस दौरान 3736 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,27,390 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में बीते 24 घंटे में 34,411 टेस्ट हुए जिसमें 11,817 RT-PCR और 22,594 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. यहां संक्रमण की दर 8.23 फीसदी और रिकवरी रेट 91.07 फीसदी है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीज़ों की दर 7.17 फीसदी और कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.76 फीसदी है. फिलहाल यहां 25,786 सक्रिय मरीज हैं जबकि कंटेंमेंट जोन की संख्या 2930 है.

वायु प्रदूषण कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कर सकता है कमजोर, वैज्ञानिकों ने कहा

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के पार हो चुकी है. सोमवार तक दर्ज होने वाले नए मामलों के साथ देश में अब तक दर्ज कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 79,09,959 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 45,148 नए मामले सामने आए हैं, जोकि तीन महीने में सबसे कम हैं. 22 जुलाई को एक दिन में 37,724 केस दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में 480 लोगों की मौत हुई, जोकि 10 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है. 10 जुलाई को 475 मौतें दर्ज हुई थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com