विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2020

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1984 नए मामले आए सामने, 37 मरीजों की मौत

भारत में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1984 नए मामले आए सामने, 37 मरीजों की मौत
दिल्ली में अब तक कुल 29,61,056 टेस्ट हुए हैं
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थोड़ा कम होता द‍िख रहा है. पिछले दिनों की तुलना में यहां सक्रि‍य मामलों की संख्या अब 10 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 1984 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,73,098 हो गया. वहीं 37 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5272 हो गई. पिछले 24 घंटे में 4052 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,40,703 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 36,302 टेस्ट किए गए. यहां संक्रमण की दर 5.47 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है वहीं रिकवरी रेट 88.13 फीसदी है. दिल्ली में अब तक कुल 29,61,056 टेस्ट हुए हैं और यहां फिलहाल 2465 कंटेंमेंट जोन हैं.

बता दें कि भारत में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है. अमेरिका पहला देश है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 82,170 मामले सामने आए. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 60,74,702 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 1,039 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 95542 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 40 से ज्यादा मौत, 3292 नए मामले सामने आए

हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 50,16,520 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 74,893 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9,62,640 है.

कोरोना वैक्सीन तैयार होने के बाद किस तरह जन-जन तक पहुंचेगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com