विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2020

दिल्ली में कोरोना वायरस के 961 नए मामले, रिकवरी रेट 89.56 फीसदी हो गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले 1,36,677 सामने आ चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 1186 मरीज ठीक हुए

दिल्ली में कोरोना वायरस के 961 नए मामले, रिकवरी रेट 89.56 फीसदी हो गया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.56% हो गया है. अब दिल्ली में केवल 7.52% एक्टिव मरीज़ बचे हैं. शहर में इस वायरस से संक्रमित 2.90% मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को दोपहर में समाप्त 24 घंटों में दिल्ली में 961 नए मामले सामने आए. यह अहम है क्योंकि इससे पहले रविवार के दिन ही एक हजार से कम मामले आ रहे थे, लेकिन अब शनिवार के दिन भी 1000 से कम मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में दोपहर एक बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. इसमें हमेशा एक दिन पहले की स्थिति बताई जाती है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले 1,36,677 हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1186 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 1,23,317 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 4004 मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 12,730 टेस्ट हुए (RT- PCR- 4289, रैपिड एंटीजन टेस्ट- 8441). दिल्ली में अब तक कुल 10,63,669 टेस्ट हुए हैं. यहां अब एक्टिव मरीज़ों की तादाद 10,356 है. होम आइसोलेशन में 5663 मरीज हैं.

कोरोना वायरस महामारी के 'लंबे' वक्त तक रहने की उम्मीद : WHO

देश में रविवार को एक दिन में Covid-19 के एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले. ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 853 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  37,364 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.43 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत हो गया है. 

भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, आज 17.5 लाख के आंकड़े तक पहुंच चुका है. इस आंकड़े पर पहुंचने में हमें 185 दिनों का समय लगा है. जबकि सिर्फ एक लाख के आंकड़े पर पहुंचने में हमें 110 दिनों का समय लगा था. यानि कि पिछले 75 दिनों में 16 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. पहले लाख मामले पूरे होने पर पॉजिटिविटी रेट करीब 4.89 प्रतिशत थी, जोकि अब बढ़कर 11.81 फीसदी हो चुकी है. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,601 नये मामले, मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार

हालांकि अब देश में अब टेस्ट की संख्या भी खासी बढ़ गई है. देश में एक अगस्त को 4,63,172 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया है और अब तक कुल 1,98,21,831 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से करीब 12 फीसदी लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com