विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2020

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2505 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार के पार

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 2505 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़‍कर 97200 हो गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2505 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार के पार
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 97 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 2505 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़‍कर 97200 हो गई है. राहत की खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70% के पार हो गया हे. अब यह 70.22 फीसदी है. यानी कुल मरीजों में से 70 फ़ीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 2632 मरीज ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 68,256 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 55 मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3004 हो गया. पिछले 24 घंटों में 23,673 टेस्ट हुए और अब तक कुल 6,20,368 टेस्ट हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 25940 एक्टिव मामले हैं.

बता दें कि तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में एक बार फिर 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पहुंच गई. यह किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जोकि बढ़कर 394227 पर पहुंच गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट 60.80 फीसदी पर बनी हुई है.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्‍लाज्‍़मा बैंक की शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com