
राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना (Delhi Corona Update) के 33 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. कोरोना से आज हुई मौत के बाद दिल्ली में महामारी के चलते अब तक कुल मौत का आंकड़ा 25,088 पर पहुंच गया है.
वहीं, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 33 नए केस के बाद अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,38,933 पर पहुंच गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 383 है. होम आइसोलेशन में 110 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी है. वहीं महामारी से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. बीते 24 घंटे में कोरोना को मात देते हुए 58 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 14,13,462 हो गई है. 24 घंटे में हुए 68,362 (RTPCR टेस्ट 47,870 एंटीजन 20,492) लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. दिल्ली में अब कुल टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 2,78,05,529 हो गया है.
दिल्ली में फिलहाल कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 97 है. राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
यह भी पढ़ेंः
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं