दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा: 18 फीसदी के करीब हुई संक्रमण दर, 2 हजार से ज्यादा आए नए मामले

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई

दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा: 18 फीसदी के करीब हुई संक्रमण दर, 2 हजार से ज्यादा आए नए मामले

नई दिल्ली:

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 12,036 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 हो गई. वहीं, आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,351 हो गयी. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,205 है. दिल्ली में 5,549 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 9,405 बिस्तरों में से 536 बिस्तरों पर मरीज हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : '2014 वाले को 24 में कोई कामयाबी होगी?'; तंज भरे लहजे में बोले नीतीश कुमार