विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

नहीं मिल रहे सोमनाथ भारती, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया- जेल जाने से क्यों डर रहे हैं?

नहीं मिल रहे सोमनाथ भारती, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया- जेल जाने से क्यों डर रहे हैं?
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

सीएम केजरीवाल ने कहा, सरेंडर कर दें सोमनाथ भारती

दिल्ली पुलिस पूर्व कानून मंत्री और AAP विधायक सोमनाथ भारती को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह न घर पर मिले और न ही दफ्तर पर। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि सोमनाथ भारती आत्मसमर्पण कर दें।

'परिवार को शर्मिंदा कर रहे हैं भारती'
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- सोमनाथ जेल जाने से क्यों डर रहे हैं? सोमनाथ पार्टी और परिवार को शर्मिंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

पुलिस कर चुकी भाई और पीए से पूछताछ...
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की तलाश में कई जगह छापे मारे लेकिन वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने भारती के भाई और पीए से भी पूछताछ की है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भारती की अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी।

हाईकोर्ट का रुख भी कड़ा...
दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 सितंबर को घरेलू हिंसा के मामले में फंसे आप विधायक की गिरफ़्तारी पर आदेश सुरक्षित रखा था। साथ ही इस मामले पर दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले निचली अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।

'राहत का दुरुपयोग किया'
हाइकोर्ट ने अपने आदेश में कहा 15 सितंबर को हाइकोर्ट ने सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर 2 दिन के लिए रोक लगाते हुए राहत दी थी लेकिन सोमनाथ भारती जिस तरह से अदालत के आदेश को ताक पर रख रात 2 बजे थाने पहुंच गये और पुलिस अधिकारियों पर जांच में शामिल होने का दबाब बनाते रहे। उससे साफ है कि सोमनाथ ने राहत का दुरूपयोग किया।

भारती के ख़िलाफ़ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सोमनाथ भारती, हाई कोर्ट, Arvind Kejriwal, Somnath Bharati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com