तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के हौसले और भी बुलंद नजर आ रहे हैं. मंदिर दर्शन के बाद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर बरसे. पढ़ें, दिल्ली के सीएम ने क्या कुछ कहा...
मैं जेल से 50 दिन बाद सीधा आपके बीच आ रहा हूं. अभी पत्नी और भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था. हमारी पार्टी पर बजरंगबली की कृपा है. उन्हीं की कृपा से आज मैं आपके बीच हूं, चमत्कार हुआ है.
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि AAP छोटी पार्टी है, जो कि दो राज्यों तक ही सीमित है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक साथ उनकी पार्टी के चार नेताओं को जेल भेज दिया. बड़ी बड़ी पार्टियों के चार टॉप नेता जेल जाएं तो पार्टी ख़त्म हो जाती है.
AAP सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि एक सोच है, जो बढ़ती ही जाती है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को भी लगता है आम आदमी पार्टी देश का भविष्य है, इसीलिए वह हमें खत्म करना चाहती है.
75 साल में किसी भी पार्टी को इस तरह प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना कि आम आदमी पार्टी को किया जा रहा है. भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो.
दिल्ली में AAP की सरकार बनने के बाद मैंने ख़ुद अपने एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया था. पंजाब में हमने एक मंत्री को जेल भेज दिया. फिर भी मुझे जेल दिया गया.
मुझे गिरफ्तार करके उन्होंने मैसेज दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया तो किसी को भी गिरफ्तार कर लेंगे. इस मिशन का नाम 'वन 'नेशन वन लीडर' है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के हमलों का एक पैटर्न है-विपक्ष शासित राज्यों में सभी मुख्यमंत्रियों को जेल में डालो और सरकार को उखाड़ फेंको."
विपक्षी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. AAP के मंत्रियों, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी की पार्टी के कई नेता जेल में हैं. अगर बीजेपी फिर जीत गई तो ममता बनर्जी, स्टालिन सब जेल में होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन दिए हैं, मैं देशभर में घूमूंगा. मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है. मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं.
मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. मोदी जी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने ख़ुद नियम बनाया था कि 75 साल के बाद नेता रिटायर हो जाएंगे.