पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज़ की है. PFI और उससे जुड़े 7 संगठनों के खिलाफ बीते गुरुवार ये मामला दर्ज़ किया गया है. दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस फाइल किया है. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के शाहीन बाग स्थित PFI के दफ्तर समेत उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी.
ये भी पढ़ें- मोहाली में पंजाबी सिंगर अल्फाज़ पर 'हमला', अस्पताल में भर्ती
बता दें कि दो दौर की देशव्यापी छापेमारी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 240 से अधिक नेताओं और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद, केंद्र ने हाल ही में संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही इसके Twitter अकाउंट को बंद भी कर दिया है. असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस की छापेमारी भी की थी. इस कार्रवाई में 247 लोग हिरासत में लिए गए थे. उत्तर प्रदेश में 44 लोगों को हिरासत में लिया गया था, कर्नाटक में 72 लोगों को, असम में 20 लोगों को, दिल्ली में 32 को, महाराष्ट्र में 43 को, गुजरात में 15 को, एमपी में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
अयोध्या से कार्यकर्ता गिरफ्तार
अयोध्या पुलिस ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक और कार्यकर्ता को रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था और वह मुसलमानों को हिंदू समुदाय के खिलाफ भड़काने के साथ ही हिंदू समुदाय को आतंकी गतिविधियों से निशाना बना रहा था. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जैद तबलीगी जमात का सक्रिय सदस्य है और लखनऊ स्थित प्रसिद्ध इस्लामिक मदरसा नदवा का पूर्व छात्र भी है.
VIDEO: "किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगे"; तेज बारिश में भीगते हुए राहुल गांधी ने लोगों को किया संबोधित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं