- NIA ने दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर के सहयोगी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है
- जांच में सामने आया है कि आतंकी हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर बड़े हमले की योजना बना रहे थे
- जासिर बिलाल वानी ड्रोन बम बनाने में माहिर था और भीड़भाड़ वाली जगहों पर टारगेटेड ब्लास्ट करना चाहता था
दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA ने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर के सहयोगी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे दिल्ली लाया गया. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान जसीर बिलाल वानी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. ये मॉड्यूल हमास (Hamas) की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर भारत में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा था. ड्रोन को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की भी कोशिश थी.
जांच में सामने आया है कि आतंकी लगातार ऐसे ड्रोन तैयार करने की कोशिश में लगे थे, जिन्हें मॉडिफाई करके हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सके. ड्रोन में कैमरा और बैटरी के साथ छोटे बम लगाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही मॉड्यूल पकड़ा गया.

पकड़ा गया आतंकी दानिश इसी तरह के ड्रोन बम बनाने में माहिर था. प्लान यह था कि ड्रोन को किसी भीड़भाड़ वाली जगह या सुरक्षा ठिकाने पर उड़ाकर टारगेटेड ब्लास्ट किया जा सके.
सीरिया, गाज़ा और अफगानिस्तान जैसे इलाकों में हमास और दूसरे संगठनों की तरफ से ड्रोन अटैक का तरीका देखा गया है. उसी मॉडल को यहां कॉपी करने की कोशिश हो रही थी.
जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके का रहने वाला है. आरोप है कि जासिर आतंकी वारदातों के लिए तकनीकी मदद देता था. जांच में पता चला है कि जासिर ने धमाका करने वाले आतंकी उमर उन नबी के साथ मिलकर इस हमले की तैयारी की थी.

NIA ने दिल्ली में हुए धमाके को पहला ऐसा सुसाइड अटैक माना है. आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी पुलवामा का निवासी था और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं