विज्ञापन

राजधानी में डबल इंजन : क्या हैं वे 10 बातें जो नई सरकार में दिल्लीवालों को बदली हुई दिखाई देंगी, जानिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर सफलता मिली. अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में सबकी नजर आने वाले दिनों में देश की राजधानी में होने वाले परिवर्तनों पर है.

राजधानी में डबल इंजन : क्या हैं वे 10 बातें जो नई सरकार में दिल्लीवालों को बदली हुई दिखाई देंगी, जानिए

देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है. सुषमा स्वराज और साहिब सिंह वर्मा के दौर में सत्ता से बेदखल हुई बीजेपी दूसरे जनरेशन बांसुरी स्वराज और प्रवेश वर्मा के दौर में सत्ता में वापस आयी है. इस दौरान यमुना में काफी पानी बह चुकी है और साथ ही दिल्ली की हवा और पानी और भी अधिक प्रदूषित हो चुकी है. शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में कई ऐसे कार्य हुए जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई. अब जिम्मेदारी बीजेपी के हाथों में आयी है. आइए जानते हैं कि डबल इंजन की सरकार की दिल्ली में एंट्री के बाद क्या कुछ बदल सकता है.  क्या-क्या संभावनाएं हैं और क्या-क्या वादे बीजेपी की तरफ से चुनाव से पहले जनता से किए गए थे. 

  1. यमुना को साफ करने का है वादा: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वादा किया गया है कि सरकार बनने पर तीन साल में यमुना को साफ कर दिया जाएगा. अगर बीजेपी ऐसा करने में सफल होती है तो दिल्ली वालों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा. 
  2. लैंडफ़िल की समस्या का होगा समाधान: बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि लैंडफ़िल को साफ किया जाएगा तीन साल में. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित इन लैंडफ़िल के कारण लोगों को बेहद परेशानी होती है. विदेशी मेहमानों के सामने भी समस्याएं होती है.
  3. महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये: बीजेपी की तरफ से वादे किए गए हैं कि आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को बीजेपी की सरकार की तरफ से 2500 रुपया प्रति महीने मिलेंगे.
  4. दिल्ली के युवाओं के लिए 50 हजार सरकारी नौकरी: आने वाले दिनों में दिल्ली में युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में भर्तियां निकल सकती है. बीजेपी ने वादा किया है कि 50 हजार सरकारी नौकरी और 20 लाख रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
  5. दिल्ली के आसपास हाईवे पर 65 हजार करोड़ का इनवेस्टमेंट: दिल्ली के आसपास कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 65 हजार करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जाएगा.
  6. भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: दिल्ली की डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करेगी. बीजेपी ने एसआईटी के गठन की भी बात कही है.
  7. गरीबों के लिए 5 रुपये में खाना: दिल्ली की झुग्गियों में अटल कैंटिन बनाया जाएगा. जिसमें गरीबों को 5 रुपये में खाना मिलेगा.
  8. महाभारत कॉरिडोर का होगा निर्माण: बीजेपी की तरफ से वादा किया गया है कि पौराणिक धरोहरों का संवधर्न किया जाएगा. इसके तहत महाभारत कॉरिडोर का निर्माण होगा.
  9. 500 रुपये में मिलेंगे एलपीजी सिलेंडर : दिल्ली के लोगों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया गया है साथ ही होली और दीवाली के अवसर पर मुफ्त में सिलेंडर दिए जाएंगे.
  10. KG से PG तक मुफ्त शिक्षा: बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि केजी से लेकर पीजी तक के शिक्षा को मुफ्त रखा जाएगा. साथ ही नए कॉलेजों का निर्माण होगा जिनमें से तीन का निर्माण 2026 तक पूरा हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com