तिहाड़ जेल में एक कैदी ने जेल स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसकी ओर से जारी वीडियो को लेकर जेल के DG का कहना है कि यह जेल के अंदर मंगलवार को बनाया गया है. वीडियो बनाने वाला शख्स एक कैदी है और ISIS का संदिग्ध आतंकी है. उसका नाम राशिद जफर बताया जा रहा है. डीजी के मुताबिक, वीडियो में राशिद जो आरोप लगा रहा है, वो सरासर गलत हैं. आतंकी ने खुद को चोट पहुचाई है. यह आतंकी जेल नंबर 8 में बंद है. इस मामले की जांच करवाई जा रही है कि आतंकी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?
बता दें कि यह वीडियो राशिद जफर का है जिसे 2018 में गिरफ्तार किया गया था. राशिद ने वीडियो में दावा किया है कि उसे जबरदस्ती 'जय श्री राम' बोलने के लिए कहा गया था जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. उसके वकीलों ने अदालत ने इस आरोप को लेकर अर्जी दायर की है. जेल अधिकारियों ने कैदी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है वह एक बैरक से दूसरे बैरक में जाना चाह रहा था जो कि अवैध है. कैदी के पास एक सेल फोन बरामद हुआ है जेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं